Word Cup 2023 में कौन होगा सबसे बेस्ट ऑलराउंडर ? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम लिया

Afghanistan Pakistan Cricket
शादाब खान को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी शादाब खान इस बार के वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शादाब खान ने पिछले एक साल में वनडे में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Ad

शादाब खान की अगर बात करें तो काफी समय से वो पाकिस्तान टीम के लिए खेल रहे हैं। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही डिपार्टमेंट में अपना योगदान देते हैं। गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में उनका योगदान काफी अच्छा रहता है।

शादाब खान नंबर वन ऑलराउंडर के काफी जबरदस्त दावेदार हैं - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक शादाब खान काफी बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

शादाब खान, ये काफी सीरियस नाम है। वो काफी जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। पिछले एक साल में 10 मैचों में इन्होंने 284 रन बनाए हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि इनका औसत लगभग 30 का रहा है जो मेरे हिसाब से खराब नहीं है, क्योंकि वो काफी नीचे बैटिंग करते हैं। हमने उनके कल के मैच के आंकड़े नहीं जोड़े हैं। वहीं 10 मैचों में 12 विकेट भी शादाब खान के नाम है। उनका इकॉनमी रेट 5.1 का है। 10 मैचों में शादाब ने 87 ओवर डाले हैं। इसका मतलब लगभग 9 ओवर हर मैच में डालते हैं और 246 ओवर बैटिंग भी की है। अगर वर्ल्ड कप से पहले बेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट निकालें तो शादाब खान का नाम उसमें जरूर होना चाहिए।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया और अब वनडे की रैंकिंग में नंबर वन पर आ गए हैं। इस दौरान शादाब खान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications