'पूरी दुनिया हमारा मजाक बना रही है...',पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन पर छलका पूर्व क्रिकेटर का दर्द

पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

Wasim Akram Slams Pakistan Cricket System : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। खासकर पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है और हर कोई कप्तान से लेकर सेलेक्टर और पीसीबी पर सवाल खड़े कर रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम के सिस्टम पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि एक साल में तीन चेयरमैन बदल गए और कप्तानी में बदलाव हुआ तो फिर ऐसे में टीम कैसे परफॉर्म करेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले ही राउंड से बाहर हो गई। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम को अपने पहले ही मैच में यूएसए जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। किसी ने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही अमेरिकी टीम पाकिस्तान को हरा देगी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम भारत से भी जीता हुआ मैच हार गई थी। इन दो हार ने उनका काम तमाम कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत तो हासिल की लेकिन तब तक वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे।

"पाकिस्तान क्रिकेट में सिर्फ गंदी पॉलिटिक्स है"

वहीं पाकिस्तान में इस हार से हाहाकार मचा हुआ है। टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान कहा,

पाकिस्तान में एक साल में 3 चेयरमैन बदल गए। पहले रमीज राजा को हटाया गया। अचानक से उनको ऑफिस तक में नहीं घुसने दिया गया। इसके बाद नजम सेठी आए। उसके 3 महीने बाद जका अशरफ आए और उसके 4-5 महीने बाद मोहसिन नकवी साहब आ गए। जब इस तरह से चेयरमैन बदलेंगे तो टीम में कहा निरंतरता रहेगी। बाबर आजम की जगह शाहीन को कप्तान बनाया गया। वो एक सीरीज हारे और उस दौरान चेयरमैन बदला और उन्होंने दोबारा कप्तानी में बदलाव कर दिया। वर्ल्ड क्रिकेट में लोग हमारे ऊपर हंस रहे हैं। अफरीदी को कम से कम एक साल तक मौका देना चाहिए था। अच्छा है मैं पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ा हुआ नहीं हूं।
youtube-cover

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now