#5. सबसे अधिक बार लगातार 50+ रन- ग्रीम फोलर, नवजोत सिद्धू, डेविड बून, सचिन तेंदुलकर, ग्रीम स्मिथ (4 बार):
वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक 5 बल्लेबाजों ने 4 बार लगातार अर्धशतक लगाया है। सचिन तेंदुलकर ने दो बार ऐसा कारनामा किया है। नीचे उनकी सूची एवं प्रदर्शन के बारे में दर्शाया गया है:
#6. सबसे अधिक बार लगातार मैचों में शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज- निकोलस डी ग्रूट, शेम एनगोचे (3 बार)-
कनाडा के खिलाड़ी निकोलस डी ग्रूट और केन्या के शेम एनगोचे सर्वाधिक 3 बार लगातार शून्य पर आउट हुए हैं। निकोलस डी ग्रूट साल 2003 में बांग्लादेश, केन्या और श्रीलंका के खिलाफ लगातार मैचों पर शून्य रन पर आउट हुए थे जबकि शेम एनगोचे साल 2011 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में लगातार आउट हुए थे।
#7. सर्वाधिक बार लगातार मैचों में 5 विकेट- गैरी गिल्मर, असांथा डी मेल (2 बार):
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज गैरी गिल्मर ने अपने करियर में 5 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने साल 1975 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6/14 का प्रदर्शन और अगले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5/58 का प्रदर्शन किया था, जबकि श्रीलंकाई गेंदबाज असांथा डी मेल ने साल 1983 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5/39 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/32 का प्रदर्शन किया था।