#8. सर्वाधिक बार लगातार मैचों में 4 विकेट- शाहिद अफरीदी (3 बार):
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने साल 2011 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए केन्या, श्रीलंका और कनाडा के खिलाफ क्रमशः 5/16, 4/34 और 5/23 का प्रदर्शन करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
#9. एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक बार लगातार जीत- पाकिस्तान vs श्रीलंका (7 बार):
यह सभी जानते हैं कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 लगातार मैचों में हराने का कारनामा किया है लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 1975 से लेकर अब तक वर्ल्ड कप के सभी मैचों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान के नाम श्रीलंका को लगातार 7 बार हराने का रिकॉर्ड दर्ज है।
#10. सबसे अधिक बार लगातार 300+ के लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड- आयरलैंड (3 बार):
आयरलैंड टीम ने वर्ल्ड कप के अपने छोटे से इतिहास में बड़ा कारनामा किया है। आयरलैंड वर्ल्ड कप की पहली ऐसी टीम है जिसने सर्वाधिक बार लगातार 300 से अधिक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है। उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 327 रनों के लक्ष्य को और नीदरलैंड के खिलाफ 307 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। इसके बाद साल 2015 के वर्ल्ड कप में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 307 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था और उसे 4 विकेट से हराया था।