#12. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
कुमार संगकारा इस सूची में शामिल एक और दिग्गज कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में, श्रीलंका विश्व कप 2011 के फाइनल में पहुँचा था लेकिन दुर्भाग्य से वह भारतीय टीम से फाइनल में हारकर उपविजेता रहे थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ संगकारा का क्रिकेट करियर शानदार रहा है और उन्होंने आईसीसी वनडे और टी -20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड्स भी जीते हैं।
विश्व कप 2011 के बाद वह श्रीलंका टीम की कप्तानी से हट गए थे। लेकिन 2014 में उन्होंने श्रीलंका को अपनी कप्तानी में टी-20 विश्व कप जिताया था और इसके बाद उन्होंने टी -20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।उन्होंने उसी वर्ष एकदिवसीय क्रिकेट को भी अलविदा कहा और 2015 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कुमार संगाकारा मुल्तान सुल्तांस (पीएसएल), ढाका डायनामाइट्स (बीपीएल), जमैका त्रेताह (सीपीएल), कंदुरता वारियर्स (एसपीएल) , होबार्ट हरिकेन्स (बीबीएल) और सरे क्रिकेट क्लब के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते हैं।