#13. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
रिकी पोंटिंग एक महान क्रिकेटर हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को दुनिया की नंबर 1 टीम बनाने में उनकी बेहद अहम भूमिका रही है। वह 1999, 2003 और 2007 में लगातार तीन बार विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिआई टीम का हिस्सा थे और 2003 और 2007 में उन्होंने टीम को अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाया था।
विश्व कप 2011 में क्वाटर-फाइनल में भारत से हारने के बाद महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और 2013 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को को अलविदा कह दिया।
वह अब तक दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रिकी पोंटिंग ने आखिरी बार आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से अपना अंतिम मैच खेला था।
वह 2015-16 में मुंबई इंडियंस और 2018 के बाद से दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। फिलहाल वह बीबीएल में एक कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।