#9. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
बूम बूम अफरीदी के उपनाम से जाने जाने वाले शाहिद अफरीदी विश्व कप 2011 में पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने सेमीफइनल तक का सफर तय किया था। मोहाली में खेले गए सेमीफइनल में उन्हें भारतीय टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
इस विश्व कप में भारत के ज़हीर खान के साथ शाहिद अफरीदी संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले (21 विकेट) खिलाड़ी थे।
शाहिद अफरीदी का क्रिकेट करियर हमेशा से ही विवादों में घिरा रहा है और वह कई बार क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में वापिस आये थे। लेकिन, आखिरकार उन्होंने 2017 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उनका एक आलराउंडर के रूप में रिकार्ड बहुत प्रभावशाली रहा है, खासकर टी -20 प्रारूप में।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी उतार-चढ़ाव देखने के बाद, वह वर्तमान में दुनिया भर में होने वाली टी-20 लीग्स का अहम हिस्सा हैं। वह पीएसएल में पेशावर ज़ालमी, सीपीएल में जमैका तैलवाह, बीपीएल में ढाका डायनामाइट्स का हिस्सा हैं और हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन का भी हिस्सा थे।