वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में दिल तोड़ देने वाले 3 पल 

वर्ल्ड कप 2019
वर्ल्ड कप 2019

#1 भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला सेमीफाइनल

भारत बनाम न्यूजीलैंड
भारत बनाम न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे और भारत की बल्लेबाजी देखकर लोगों को लगा था कि भारत मुकाबला जीत लेगा। हालांकि, न्यूजीलैंड ने सही जगह पर गेंदबाजी की और भारत के टॉप-3 बल्लेबाज 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

टीम 92 रनों पर 6 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी ने 106 रनों की साझेदारी करके भारत की वापसी कराई। जडेजा 59 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन धोनी के क्रीज पर मौजूद होने के कारण भारतीय फैंस की उम्मीदें जिंदा थीं।

धोनी ने 49वें ओवर में प्वाइंट के ऊपर से छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर भी कर दिए, लेकिन उसी ओवर में मार्टिन गप्टिल के डायरेक्ट हिट पर रन आउट हो गए। धोनी के आउट होने के बाद भारतीय टीम जल्द ही सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 18 रनों से मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ करोड़ों भारतीय फैंस का वर्ल्ड जीतने का सपना भी टूट गया।

Quick Links