#1 खलील अहमद
चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम में सिर्फ 3 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं। जैसा की हम सब जानते हैं की इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं। ऐसे में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को लेकर जाना थोड़ा हैरान जरूर करता है। अगर विश्व कप में कोई तेज गेंदबाज चोटिल हो जाएगा तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। इसलिए टीम में चार तेज गेंदबाजों को शामिल करना चाहिए था।
चूंकि इंग्लैंड की पिचें तेज गेंदबाज को काफी मदद करती हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा की जगह पर एक तेज गेंदबाज का चयन किया जा सकता था। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में खलील अहमद सबसे उपयुक्त गेंदबाज हो सकते थे। अब तक खलील ने 8 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम 11 विकेट हैं। उन्होंने अब तक खेले गए मैचों में अन्य तेज गेंदबाजों की तुलना में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। खलील बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और टीम में एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का होना हमेशा से ही टीम के लिए फायदेमंद साबित होता है।