वर्ल्ड कप 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर हो चुका है। 30 मई को दस टीमों के साथ इस विश्व कप की शुरुआत हुई थी लेकिन सिर्फ चार टीमें ही हैं जिनका कारवां आगे की ओर चल पड़ा है और बाकी छह टीमों का सफर यही खत्म हो गया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ये वो चार टीमें हैं जो सेमीफाइनल में पहुंची हैं। 9 जुलाई को पहला तथा 11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल खेल जाएगा। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा तो वही दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड आमने-सामने होंगे।
टीम इंडिया को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती मिलने की पूरी संभावना है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड को कतई हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे। बता दें कि पिछले विश्व कप में टीम इंडिया की चुनौती सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गई थी। उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कप्तान कोहली के पास विश्व कप जीतने का बहुत ही सुनहरा अवसर है और वो इस अवसर को बिल्कुल भी अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे।
टीम इंडिया में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस विश्व कप में गजब की फॉर्म में हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
#3 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की गेंदबाजी के स्तंभ हैं। पूरे टीम की गेंदबाजी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। बुमराह टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं और इस विश्व कप में उन्होंने अपनी महत्ता को साबित भी किया है। अब तक इस विश्व कप में उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। उनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं चाहे वो मैच के शुरुआती ओवर हों या फिर अंतिम के ओवर। अंतिम के ओवरों में वो और भी प्रभावी हो जाते हैं।
इस वक्त अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए उनसे बेहतर गेंदबाज पूरी दुनिया में कोई और नहीं है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा उनकी गेंदबाजी ही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि कप्तान कोहली के लिए बुमराह गेंदबाजी में सबसे बड़े तुरुप के इक्के हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का नाम इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर में आता है। विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या टीम को बढ़िया संतुलन प्रदान करते हैं। अक्सर उन्हें मैच में काफी कम गेंदें खेलने को मिलती है लेकिन फिर भी वो काफी तेज गति से रन बनाते हैं और टीम इंडिया की पारी को एक बढ़िया अंत प्रदान करते हैं। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो सामने वाले बल्लेबाज के ऊपर बिल्कुल भी दबाव आने नहीं देते।
हार्दिक पांड्या के लिए ये विश्व कप अब तक अच्छा ही रहा है। इस विश्व कप में उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बढ़िया योगदान दिया है। उन्होंने खेले गए 8 मैचों में 194 रन बनाए हैं तथा 9 विकेट लिए हैं। इस विश्व कप में उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार देखने को मिला है यही कारण है कि वो अब तक 9 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफइनल मुकाबले में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं।
#1 रोहित शर्मा
इस बात में कोई शक नहीं है की रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन विश्व कप शुरू होने से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था वो इस विश्व कप में 5 शतक लगाएंगे। वो पहले ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने एक ही विश्व कप में 5 शतक लगाया हो। वो फ़िलहाल इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक उनके बल्ले से 8 मैचों में 647 रन निकल चुके हैं। इस समय वो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। उनकी बल्लेबाजी की जितनी भी तारीफ़ की जाए वो कम है।
शिखर धवन के विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद वो और भी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की इस समय वो टीम इंडिया के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया को अगर सेमीफइनल में न्यूजीलैंड को हराना है तो रोहित शर्मा को हर हाल में अपना शानदार प्रदर्शन यूं ही जारी रखना होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।