World Cup 2019: 3 भारतीय खिलाड़ी जो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं

Bangladesh v India - ICC Cricket World Cup 2019

#2 हार्दिक पांड्या

West Indies v India - ICC Cricket World Cup 2019

हार्दिक पांड्या का नाम इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर में आता है। विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या टीम को बढ़िया संतुलन प्रदान करते हैं। अक्सर उन्हें मैच में काफी कम गेंदें खेलने को मिलती है लेकिन फिर भी वो काफी तेज गति से रन बनाते हैं और टीम इंडिया की पारी को एक बढ़िया अंत प्रदान करते हैं। जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो सामने वाले बल्लेबाज के ऊपर बिल्कुल भी दबाव आने नहीं देते।

हार्दिक पांड्या के लिए ये विश्व कप अब तक अच्छा ही रहा है। इस विश्व कप में उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बढ़िया योगदान दिया है। उन्होंने खेले गए 8 मैचों में 194 रन बनाए हैं तथा 9 विकेट लिए हैं। इस विश्व कप में उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार देखने को मिला है यही कारण है कि वो अब तक 9 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफइनल मुकाबले में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता