#1 केएल राहुल
विश्व कप में बैक अप सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल का चयन हुआ है। टीम में पहले से ही रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मौजूद है जो विस्फोटक और सधी हुई शुरुआत देने के लिए जानी जाती है। इन दोनों बल्लेबाजों की मौजूदगी में केएल राहुल को शायद ही विश्व कप में कोई मैच खेलने का मौका मिले। कप्तान कोहली रोहित शर्मा और शिखर धवन पर बहुत भरोसा करते हैं और वे दोनों भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करते हैं।
केएल राहुल तकनीकी रूप से बहुत ही सक्षम बल्लेबाज हैं। वे क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक लगा चुके हैं लेकिन रोहित और शिखर के कद के सामने उनका कद अब भी छोटा ही है। कप्तान कोहली विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम की सलामी जोड़ी में कतई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। इसलिए इस विश्व कप में शायद केएल राहुल को एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले।
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं