#2. वर्ल्ड कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर- 237* (मार्टिन गप्टिल, 2015):
वर्ल्ड कप इतिहास में क्रिस गेल ने सबसे पहले दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी। उसी टूर्नामेंट में मार्टिन गप्टिल ने के वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों पर नाबाद 237* रन की पारी खेलकर वर्ल्ड कप इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
सक्रिय खिलाड़ियों में वर्ल्ड कप के अलावा वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (3 बार), फखर जमान (01 बार) शतक जड़ चुके हैं। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264) रोहित शर्मा के नाम है। इस सीजन रोहित शर्मा, क्रिस गेल या खुद मार्टिन गप्टिल इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि विराट कोहली, रॉस टेलर, जेसन रॉय जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी दोहरा शतक लगाने का माद्दा रखते हैं। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस रिकॉर्ड को कौन सा खिलाड़ी तोड़ेगा।