#1. एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड- 4 शतक (कुमार संगकारा द्वारा, 2015 में):
2015 के वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 4 शतक लगाकर एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 7 मैचों में 108.20 की औसत से कुल 541 रन बनाए थे।
शतकवीर की संज्ञा पा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है। विराट कोहली साल दर साल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने टीम को जीत दिलाते आ रहे हैं। उन्होंने साल 2018 में 14 मैच खेलते हुए 133.50 की औसत से 1202 रन बनाए जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल था। ऐसे में यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि विराट कोहली इस सीजन यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे क्योंकि उन्हें कम से कम 8 मैच खेलने हैं। इनके अलावा शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो के पास भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है।