#2. जावेद अहमदी:
जावेद अहमदी पेशे से बैटिंग ऑलराउंडर हैं। वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाँथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। वे पिछले कुछ समय से लगातार अफगानिस्तान टीम के नियमित हिस्सा हुआ करते थे और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे। वे किफायती गेंदबाजी भी करते थे। उन्होंने अफगानिस्तान की ओर से खेलते हुए एकदिवसीय फॉर्मेट में 40 मैचों की 39 पारियों में 24.9 की औसत से 971 रन बनाए हैं जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 15 पारियों में गेंदबाजी भी की है जिसमें उन्होंने 36.75 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 4.83 की रही है।
जावेद अहमदी को टीम में शामिल करने से मध्यक्रम बल्लेबाजी में भी मजबूती प्रदान होती साथ ही टीम को अतिरिक्त गेंदबाजी का एक विकल्प भी मिल जाता। लेकिन मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदजाई ने क्या सोचकर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया ये बात वो ही बता सकते हैं।