वर्ल्ड कप 2019: 3 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जिन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए था

Enter caption

#2. रीजा हेंड्रिक्स:

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके रीजा हेंड्रिक्स इस समय अच्छे फॉर्म में थे। उन्हें वर्ल्ड कप 2019 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन हाशिम अमला की वापसी से उनके वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

रीजा हेंड्रिक्स इस समय अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे। वे अपने पदार्पण वनडे मैच में ही श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 89 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से जीत हासिल हुई थी।

रीजा हेंड्रिक्स ने अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.76 की औसत से 1 शतक और 2 शतक जड़ दिए थे। इसके अलावा उन्होंने 20 टी20 मैचों में 27.95 की औसत से 559 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 74 है।

Quick Links