#3.क्रिस मॉरिस:
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का वर्ल्ड कप टीम में चयन न होना काफी हैरानी की बात है। क्रिस मॉरिस को जब-जब टीम में मौका मिला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करके अपने टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। वे इस समय आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है।
टीम में ऑलराउंडर के तौर पर ड्वेन प्रिटोरियस और एंडीले फेलुकवायो को मौका मिला है। दोनों खिलाड़ी इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिस कारण क्रिस मॉरिस को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
क्रिस मॉरिस ने 34 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 40.43 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं। जबकि 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 19.7 की औसत से 394 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है।