क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट - विश्वकप 2019 अगले महीने से शुरू होने जा रहा है, और सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने घोषणा की है कि वह 15 अप्रैल को विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करेंगे। इसको लेकर भारतीय प्रशंसकों में भारी उत्साह है।
जबकि कुछ खिलाड़ियों का टीम में जगह बनाना निश्चित है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका विश्व कप टीम का हिस्सा बनने पर अभी संशय बरकरार है। विशेष रूप से टीम में नंबर 4 के स्लॉट पर किसी अदद बल्लेबाज़ की तलाश अब भी ज़ारी है।
युवराज सिंह के टीम से बाहर होने पर टीम इंडिया अभी तक उनका कोई उपयुक्त विकल्प नहीं ढूंढ पाई है।हालांकि, नंबर 4 स्लॉट के लिए केएल राहुल और विजय शंकर संभावित विकल्प हो सकते हैं। लेकिन इससे पहले इस स्लॉट के लिए कुल 5 दावेदार थे पर उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए अब उनमें से तीन खिलाड़ियों की दावेदारी लगभग खत्म हो गई है।
तो आइए एक नज़र डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर:
#3. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की लेकिन वनडे और टी-20 प्रारूप में वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
हालांकि, पंत का कहना है कि सीमित ओवर प्रारूपों में उचित मौके ना मिलने जी वजह से वह अपना नैसर्गिक खेल नहीं दिखा पाए। आईपीएल शुरू होने से पहले उन्हें भारत की और से कुछ वनडे और टी-20 खेलने का मौका ज़रूर मिला तांकि वह विश्व कप के लिए नंबर 4 पर अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें लेकिन वे इन मौकों का लाभ उठाने में नाकाम रहे।
अपनी 4 वनडे पारियों में पंत ने केवल 20 की औसत से रन बनाए हैं। सबसे अहम बात यह है कि वह क्रीज पर लंबे समय तक टिक कर खेलने में नाकाम रहे हैं। इसलिए उनका भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा बन पाना मुश्किल होगा।
वहीं, दिनेश कार्तिक पंत की तुलना में एक बेहतर फिनिशर हैं और सम्भवतः दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।