#2. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे कभी भारत की वनडे टीम के बेहद महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक थे लेकिन खराब फॉर्म के कारण बाहर होने के बाद उन्हें दोबारा वापसी करने का एक और मौका मिला जब भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे में वह टीम इंडिया का हिस्सा बने पर इस दौरे में भी वह अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।
रहाणे ने अपना आखिरी वनडे 2018 की शुरुआत में खेला था लेकिन उसके बाद उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल होना का मौका नहीं मिला।
इससे पहले वह नंबर 4 पर टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी थे। इस समय टीम को नंबर 4 पर किसी ऐसे बल्लेबाज़ की ज़रूरत है जो मध्य और आखिरी ओवरों में तेज़ी से रन बना सके और स्कोर को कम से कम 300 के पार पहुँचा सके।
पूर्व भारतीय उपकप्तान की वनडे स्ट्राइक रेट 78 से भी कम है, इसलिए उनका विश्व कप टिकट कटा पाना संभवतः मुमकिन नहीं होगा।