#1. अंबाती रायुडू
21, 21, 0, 1, 5, 28, 2, 18, 13, 15.ये अंबाती रायुडू की आखिरी 10 पारियों के स्कोर हैं। इनमें से छह आईपीएल से, तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से और एक घरेलू मैच से है। इन आंकड़े से साफ ज़ाहिर है कि रायुडू पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं और अपने गलत शॉट सिलेक्शन की वजह से उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी है।
फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए वह अपने पिछले सीज़न के प्रदर्शन जो दोहराने में नाकाम रहे हैं। तो इसी कारण से उनके विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने और नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने के संभावित विकल्प नहीं हैं।
उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष किया है। वह मध्यम गति के साथ सहज है लेकिन 130 किमी प्रति घँटे से ज़्यादा की स्पीड से आने वाली गेंद को खेलने में उन्हें परेशानी होती है। विश्व कप में, जहाँ मिचेल स्टार्क और कैगिसो रबाडा जैसे तेज़ गेंदबाज़ होंगे, रायुडू को उनका सामना करने में मुश्किल हो सकती है।
विराट कोहली को नंबर 4 पर किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर सके और गेंद के साथ भी उपयोगिता साबित कर सके। तो ऐसे में रायुडू की जगह विजय शंकर नंबर 4 स्लॉट के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं।