#2 लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। साल 2004 में अपना डेब्यू करने के बाद से मलिंगा ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
साल 2019 का वर्ल्ड कप लसिथ मलिंगा का चौथा वनडे वर्ल्ड कप होगा। साल 2007 से श्रीलंका के लिए विश्व कप खेल रहे लसिथ मलिंगा ने अपनी असाधारण गेंदबाज़ी और गति की मदद से दो बार श्रीलंका को विश्व कप के फाइनल में पहुँचाया था। मलिंगा के विश्व कप रिकॉर्ड की बात करें, तो दाएं हाथ का यह गेंदबाज़ इकलौता ऐसा गेंदबाज़ है, जिसने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट झटकी थी और जिसके नाम 2 वर्ल्ड कप हैट्रिक दर्ज है।
विश्वकप में मलिंगा के प्रदर्शन की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने 22 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.1 की औसत और 5.32 की इकॉनमी के साथ 43 विकेट ली हैं। विश्व कप में मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था, जब उन्होंने सिर्फ 7.4 ओवरों में 4.96 की औसत से 38 रन दिए थे और 6 विकेट झटके थे।