वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड टीम में शामिल होने से चूक गए

एलेक्स हेल्स अंतिम समय पर टीम में जगह बनाने से चूक गये

# 2 जो डेनली

जो डेनली

जो डेनली इंग्लैंड टीम में एक बैकअप स्पिन विकल्प के रूप में शामिल थे और उनकी धैर्य भरी बल्लेबाज़ी के साथ ही साथ स्ट्रोक खेलने की क्षमता और सटीक लेग-स्पिन के साथ वह एक अच्छा बल्लेबाजी ऑलराउंडर विकल्प बन सकते थे। लेकिन जब अंतिम टीम की घोषणा हुई तो ऑलराउंडर लियाम डॉसन प्रारंभिक टीम में न होने के बावजूद विश्व कप टीम में डेनली की जगह ले ली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय के बाद डेनली को फिर से देखा जा रहा था और केंट के लिए एक अच्छा लिस्ट ए सीजन बीता था मगर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में उन्हें बल्लेबाजी करने के पर्याप्त अवसर नहीं दिए गए थे। इसलिए वह इंग्लैंड के विश्व कप टीम में जगह न बना पाने के लिए खुद को दुर्भाग्यशाली समझेंगे।


# 1 डेविड विली

डेविड विली

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेविड विली को टीम में जोफ्रा आर्चर की जगह बनाने के लिए इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया था और हालांकि आर्चर एक योग्य खिलाड़ी हैं, लेकिन विली का भी प्रदर्शन ऐसा नहीं था कि उन्हें टीम में जगह न दी जाए। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ बेहतरीन था और यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज जिस कोण से गेंदबाजी करता है वह उन्हें एक अच्छा विकेट लेने वाला विकल्प बना देता है।

वर्ल्ड कप के लिए मौजूदा इंग्लैंड टीम में कोई लेफ्ट आर्म पेसर नहीं है और तेज गेंदबाजों में भिन्नताओं के बावजूद, विली एक अच्छे विकल्प होते और निश्चित रूप से वह दुर्भाग्यशाली रहे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़