#2. मोहम्मद रिज़वान:

26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतक लगाए थे। फिर भी उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलना बेहद चौंकाने वाली बात है।
मोहम्मद रिज़वान ने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में ही 58 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वो अगले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।
मोहम्मद रिज़वान के करियर के लिए सबसे खराब बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान सरफराज अहमद खुद एक विकेटकीपर मध्यक्रम बल्लेबाज हैं और मोहम्मद रिज़वान भी एक मध्यक्रम विकेटकीपर बल्लेबाज हैं इसीलिए उन्हें सरफराज की गैरमौजूदगी में ही लगभग टीम में खेलने का मौका मिल पाता है।
लेकिन मोहम्मद रिज़वान जितने अच्छे विकेटकीपर हैं उतने ही अच्छे फील्डर हैं जो फील्ड के किसी भी कोने में अच्छी फील्डिंग कर सकते हैं।