वर्ल्ड कप 2019: 3 श्रीलंकाई खिलाड़ी जिन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए था

Enter caption

#2. अकिला धनंजय:

Enter caption

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में विश्व के 13वें शीर्ष गेंदबाज हैं फिर भी उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे ऊपर तो दूर बल्कि टॉप 20 आईसीसी गेंदबाज रैंकिंग में भी अन्य कोई श्रीलंकाई गेंदबाज नहीं है। अकिला धनंजय को वर्ल्ड कप टीम में जगह न देना श्रीलंकाई क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

गौरतलब हो कि अकिला धनंजय ने भारत के खिलाफ एक वनडे मैच में 6/54 का प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 6/29 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया था। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

अकिला धनंजय ने अब तक कुल 34 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 32 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.65 की औसत से 48 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.17 की रही है। वे दो बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट से ऊपर भी ले चुके हैं।

Quick Links