#3. निरोशन डिकवेला:
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला भी एक ऐसा चर्चित नाम है जिसे श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। वे नवम्बर 2017 में श्रीलंका क्रिकेट वार्षिक पुरस्कार समारोह में 'उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार' से सम्मानित भी हो चुके हैं।
डिकवेला ने अपने वनडे करियर में अब तक 52 मैच खेले हैं जिसकी 49 पारियों में उन्होंने 32.79 की औसत से 1571 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 116 है।
गौरतलब हो कि निरोशन डिकवेला तिलकरत्ने दिलशान की तरह दिलस्कूप शॉट खेलने में भी माहिर है। निरोशन डिकवेला द्वारा यह शॉट लगाना एक बार फिर दिलशान के प्रशंसकों को उनकी याद दिला देता है। निरोशन डिकवेला भी श्रीलंका के लिए विकेटकीपर के विकल्प हो सकते थे लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस खिलाड़ी को भी स्टैंडबाई तक में जगह नहीं दी गई है।