#2. डेविड वॉर्नर (3 बार)
एक साल के प्रतिबंध के बाद डेविड वॉर्नर को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला और उनमें रन बनाने की भूख हमेशा नजर आई। वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में 10 पारियों में 71.88 की औसत से और 89.36 की स्ट्राइक रेट से 647 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 166 रन था जो कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध आया था।
वॉर्नर को पहला मैन ऑफ द मैच खिताब अफगानिस्तान के विरूद्ध मिला था जहां उन्होंने 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी। दूसरा खिताब पाकिस्तान के विरुद्ध मिला था जहां उन्होंने 107 रनों की शानदार पारी खेली थी और तीसरी बार बांग्लादेश के विरुद्ध खेलते हुए 166 रनों की शानदार पारी खेली थी।
वॉर्नर ने अपने शानदार फॉर्म का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया को प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचाया। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद उनका वर्ल्ड कप सफर वहीं थम गया।