वर्ल्ड कप 2019: सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप 3 खिलाड़ी
#1. रोहित शर्मा (4 बार)
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपने क्रिकेटिंग करियर का सबसे खूबसूरत लम्हा लिख डाला। रोहित के लिए वर्ल्ड कप 2019 रिकॉर्ड ब्रेक वर्ल्ड कप साबित हुआ। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 9 पारियों में 81.00 की औसत से और 98.33 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन था जो कि पाकिस्तान के विरुद्ध आया था।
रोहित का पहला मैन ऑफ द मैच खिताब दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आया था, जहां उन्होंने 122* रनों की नाबाद शानदार पारी खेली थी। वहीं दूसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 140 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। तीसरी बार उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध खेलते हुए 104 रनों की पारी खेली थी और चौथी बार श्रीलंका के विरुद्ध 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। रोहित के लिए यह वर्ल्ड कप किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं रहा। रोहित ने अपने प्रदर्शन से भारत को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक पहुंचाया।