दूसरी सम्भावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन,रोहित शर्मा,विराट कोहली, दिनेश कार्तिक,महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा,हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऊपरीक्रम
शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरुवात करेंगे जबकि भारतीय कप्तान अपने पसंदीदा नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे।
मध्यक्रम
नंबर चार पिछले कुछ वक्त से भारतीय टीम की परेशानी बनी हुई है। यहाँ पर कई बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है। मौजूदा टीम में दिनेश कार्तिक का औसत इस स्थान के लिए उपयुक्त हैं। कार्तिक और धोनी की उपस्थिति से मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी।
ऑलराउंडर और गेंदबाज
टीम में केदार जाधव का चयन भी निश्चित है क्योंकि वह जरूरत के समय विकेट लेने में माहिर हैं और उनका बल्लेबाजी पक्ष भी मजबूत है। टीम में रविन्द्र जडेजा दूसरे ऑल राउंडर हो सकते हैं।उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों का अनुभव है जबकि हार्दिक पांड्या इस समय भारतीय टीम की जरूरत हैं।
मुहम्मद शमी को भुवनेश्वर कुमार से ऊपर तरजीह दी जा सकती है उनका हालिया फॉर्म शानदार रहा है जबकि भुवनेश्वर कुछ रंग में नहीं दिखे हैं। टीम में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह अन्य दो गेंदबाज हो सकते हैं।