वर्ल्ड कप 2019: 3 संभावित भारतीय प्लेइंग 11 जो विश्व कप में दिख सकती है

Ankit
Aus

तीसरी संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन,रोहित शर्मा,विराट कोहली,विजय शंकर,महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव,हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,युजवेंद्र चहल,जसप्रीत बुमराह।

ऊपरी बल्लेबाजी क्रम

Nसके

शिखर धवन और रोहित शर्मा इंग्लैंड की परिस्थितियों के लिए उपयुक्त सलामी जोड़ी हैं जबकि विराट कोहली नम्बर तीन पर अपनी जिम्मेदारी सम्भालेंगे।

मध्यक्रम

N

चौथे नम्बर पर विजय शंकर को भी मौका मिल सकता है। उन्हें भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज भी शामिल कर सकती है। उन्होंने सीमित अवसरों में ही अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। नम्बर पांच पर धोनी का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना निश्चित है।

ऑल राउंडर और गेंदबाज

India v Australia - O

भारतीय टीम में केदार जाधव और हार्दिक पांड्या उम्दा ऑल राउंडर हैं। दोनों ही खिलाड़ी खेल के हर विभाग में अपना शत प्रतिशत देते हैं।

टीम कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ उतर सकती है। दोनों ही स्पिन गेंदबाजों ने निरन्तर विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह टीम के स्ट्राइक तेज गेंदबाज होंगे उनके साथ मोहम्मद शमी जोड़ी बनाते हुए नजर आ सकते हैं। शमी की स्विंग इंग्लैंड की परिस्थितियों में और भी घातक होने वाली है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links