वर्ल्ड कप शुरू होने में अब मात्र 15 दिन शेष बचे हैं जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें सभी 10 टीमें एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी और लीग मैच समाप्त होने के बाद शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
हाल ही में आईपीएल का 12वां सीजन समाप्त हुआ है। भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आईपीएल 2019 का सीजन अच्छा गुजरा, जिसको लेकर वे काफी उत्साहित भी हैं। उन्होंने इस आईपीएल सीजन कुल 16 मैचों में 521 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। आईपीएल में लगभग डेढ़ माह तक शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ सलामी बल्लेबाजी की, लेकिन वर्ल्ड कप में वे दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
भारतीय टीम को बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत दिलाने का दारोमदार शिखर धवन पर ही रहेगा क्योंकि वे इंग्लैंड में एकदिवसीय फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा भी दूसरे छोर से पारी को संभालेंगे। अगर इन दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की तो फिर भारतीय टीम बड़ा लक्ष्य स्थापित कर सकती है और बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकती है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 कारणों के बारे में जिससे यह लगता है कि शिखर धवन इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
#3. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन:
शिखर धवन का इंग्लैंड की सरजमीं पर प्रदर्शन शानदार रहा है। शिखर धवन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में दो चैंपियंस ट्रॉफी और दो द्विपक्षीय सीरीज को मिलाकर इंग्लैंड में कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65.07 की औसत से 976 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के सरजमीं पर 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। इंग्लैंड में उनका सर्वाधिक स्कोर 125 है जबकि स्ट्राइक रेट 101.04 का रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।