#1. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी लाइन-अप
इस वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई इंग्लिश टीम में एलेक्स हेल्स की गैरमौजूदगी में भी उनकी बैटिंग लाइन अप काफी जबरदस्त नज़र आती है। इंग्लैंड के पास इयोन मॉर्गन, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और जेसन रॉय जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ शामिल हैं।
इसके अलावा उनके पास मोइन अली और बेन स्टोक्स जैसे बेहतरीन आल-राउंडर भी हैं जो अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।
वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली बहुत कम टीमों के पास इतनी मजबूत बल्लेबाजी है और बहुत ही कम टीमें होती हैं जिनके बल्लेबाज़ निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। बल्लेबाज़ी क्षमता के लिहाज़ से इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम का नंबर आता है।
शिखर धवन और रोहित शर्मा की शानदार सलामी बल्लेबाज जोड़ी के अलावा टीम के पास विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। हाल के वर्षों में इंग्लैंड की पिचें बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती रही हैं तो इस स्थिति में जो भी टीम शानदार बल्लेबाजी करेगी, उसके जीतने की संभावना और बढ़ जाएगी। तो ऐसे में इंग्लिश टीम इस बार वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं.