#2. इंग्लैंड की सरजमीं पर पिछले कुछ सालों में खराब परिणाम:
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2015 के बाद से इंग्लैंड का 2 बार दौरा कर चुकी है। पहली बार साल 2017 में जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी और दूसरी बार साल 2018 में इंग्लैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। लेकिन दोनों ही सीरीजों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड कप 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को लीग मैचों में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय टीम ने 322 रनों का लक्ष्य दिया था। जबकि फाइनल मुकाबले में भी उसे पाकिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम जब पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने गई थी तो वहां पर भी उसे टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस स्थिति को देखकर हम अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की पिच पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे टीमों से भिड़ना आसान नहीं होगा।