#1. वर्तमान में खिलाड़ियों का खराब फॉर्म:
आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने 2015 के बाद से घरेलू मैदान पर किसी सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने अंतिम 3 मैचों में लगातार भारत को हराकर सीरीज जीत ली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 2 साल बाद कोई सीरीज जीती। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम फॉर्म में वापिस आती दिखी और उन्होंनेने यूएई में पाकिस्तान को भी 5-0 से हराया।
भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड दौरे पर भी गई थी तो तीन मैचों के बाद विराट कोहली को आराम दिया गया था जिसके बाद भारतीय टीम की स्थिति खराब हो गई थी और उन्हें दो कम स्कोर वाले मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच में अंबाती रायडू ने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम को जीत दिलाई थी लेकिन वे भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है। भारतीय टीम के लिए नॉकआउट मैचों में जीत हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती होगी।