मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज़ की। भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 50 ओवरों में 336/5 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान को बारिश के बाद डकवर्थ-लुईस के तहत 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 212/6 का स्कोर ही बना सके। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
यहां हम उन तीन कारणों के बारे में चर्चा करेंगे जिनसे पाकिस्तान को एक करारी पराजय का सामना करन पड़ा।
भारत की पहले विकेट की साझेदारी
शिखर धवन की चोट के बाद केएल राहुल से ओपनिंग करवाना चुनौती नजर आ रहा था लेकिन उन्होंने इसे बखूबी स्वीकार किया। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल की पहले विकेट के लिए हुई 136 रनों की साझेदारी जीत के लिए अहम रही। इस भागीदारी ने भारतीय टीम के बड़े स्कोर के लिए नींव रखी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं