#2 क्रिस गेल
किसी भी मैच में बड़े-बड़े छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल का कोई जवाब नहीं है। यही कारण है कि उन्हें यूनिवर्सल बॉस के नाम से भी जाना जाता है। 39 साल के हो चुके क्रिस गेल पर बढ़ती उम्र का भी कोई असर नहीं दिखता है। वह आराम से अपनी जगह पर खड़े-खड़े ही बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप इतिहास में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तीन सबसे सफल तेज गेंदबाज
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। उनके नाम 40 छक्के मारने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था। उनकी प्रतिभा को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर रह सकते हैं।