#1 रोहित शर्मा
अपनी खतरनाक बल्लेबाजी शैली के लिए रोहित शर्मा को हिटमैन के नाम से जाना जाता है। जब वो भारत की ओर से ओपनिंग करने आते हैं, तो क्रीज पर शुरुआत में काफी शांति से बल्लेबाजी करते हैं लेकिन एक बार जमने के बाद इन्हें बड़े-बड़े छक्के लगाने में कोई परेशानी नहीं होती है। यही कारण है कि वनडे मैचों में तीन बार दोहरा शतक मारने का रिकॉर्ड केवल रोहित शर्मा के नाम ही है और किसी अन्य बल्लेबाज के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अबतक काफी निराश किया है
2015 के बाद से रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। वहीं विश्वकप 2019 में अपने पहले ही मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के साथ यह भी दिखा दिया है कि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्याद छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।