#3 ऑस्ट्रेलिया
मैच खेले- 5, जीते- 4, हारे-1, कुल अंक- 8
वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया को देखा जा रहा है। इस पीली जर्सी वाली टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेले हैं और उनमें से चार में जीत हासिल की है और एक मैच में उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर जीत हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया को अभी टूर्नामेंट में बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से भिड़ना है और यह उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया अपने आगे के ज्यादातर मुकाबलों में जीत हासिल करेगी। ऐसे में यह टीम आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019 : अगर रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच तो प्रायोजकों को होगा 100 करोड़ रुपए का नुकसान
सबसे उम्दा खिलाड़ी-
डेविड वॉर्नर (चार पारियों में 255 रन)
पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क (चार मैचों में प्रत्येक को 9 विकेट)