वर्ल्ड कप 2019 : 4 टीमें जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं

विराट कोहली और केन  विलियम्सन
विराट कोहली और केन विलियम्सन

#2 इंग्लैंड

इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम

मैच खेले- 4, जीते- 3, हारे- 1, कुल अंक- 6

वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड में आयोजित किया जा रहा है और इस बार मेजबान देश को विश्वकप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि इस टीम के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड ने जहां अभी तक टूर्नामेंट में चार मैच खेलकर तीन मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं एक मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019 : लाइमलाइट से दूर रहे यह 3 खिलाड़ी जो भारत को विश्वकप जिता सकते हैं

इंग्लैंड के पास इयोन मोर्गन, जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन इस बार जो रूट ने बल्लेबाजी का गजब नजारा पेश किया है। इंग्लैंड को अभी टूर्नामेंट में आगे भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी टीमों से भिड़ना है। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि इंग्लैंड अपने आगे के सभी मैचों में जीत हासिल करेगी लेकिन फिर भी इस टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

सबसे उम्दा खिलाड़ी-

जो रूट (चार पारियों में 279 रन)

जोफ्रा आर्चर (चार मैचों में 9 विकेट)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता