क्रिकेट के महाकुंभ यानी विश्वकप 2019 का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है और इस विश्वकप में शामिल सभी दस टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में जुटी हुई हैं, जिससे वह खिताब जीत सकें। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही यह कहा जा रहा था कि इस बार के खिताब की प्रबल दावेदार चार टीमें होंगी, जिनमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नाम शामिल है।
हालांकि विश्वकप जीतकर कौन सी टीम घर वापस जाएगी या फिर इंग्लैंड अपनी ही सरजमीं पर विश्वकप खिताब जीतेगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। वहीं भारतीय टीम एक बार फिर से साल 2011 वाला समय दोहराना चाहेगी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शानदार विदाई देना चाहेगी।
भारत के लिए टूर्नामेंट में आगे की राह मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है। भारत के पास शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं, तो वहीं गेंदबाजी में भी यजुवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं।
हालांकि टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें उनकी प्रतिभा से कम आंका गया लेकिन वे भारतीय टीम को विश्वकप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। ये खिलाड़ी टीम के लिए हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन कभी लाइमलाइट में नहीं आ सके। जानिए कौन से हैं वो 3 अंडररेटेड खिलाड़ी, जो भारतीय टीम को विश्वकप जिता सकते हैं।
#3 केदार जाधव
विश्वकप में शामिल भारतीय टीम की ओर से खेल रहे केदार जाधव एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय से टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जाधव बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी प्रतिभा के धनी हैं और विषम परिस्थितियों में टीम के लिए अमूल्य योगदान देते रहे हैं। केदार जाधव ने अपने छोटे से वनडे करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप इतिहास में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तीन सबसे सफल तेज गेंदबाज
जाधव ने अपने वनडे करियर में 43.48 की शानदार औसत और 102.53 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1174 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 36 पारियों में 27 विकेट चटकाए हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह कभी भी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद जाधव को वह सराहना नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे। वह इस टूर्नामेंट में भारत को विश्वकप जिताने में अहम रोल अदा कर सकते हैं।
#2 केएल राहुल
भारतीय टीम की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को टीम के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वह बल्लेबाजी भी उसी शानदार अंदाज में करते हैं, जैसे वह दिखते हैं। केएल राहुल उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में ही क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप खेलने वाले एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा
यही नहीं उन्होंने अपने इन शतक के जरिए अपनी प्रतिभा का नमूना भी पेश किया है। विश्वकप की शुरुआत से पहले बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भी केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए टीम में नंबर 4 पर अपनी जगह पक्की कर ली है और शायद आने वाले समय में केएल राहुल विश्वकप में टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं और टीम को विश्वकप भी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
#1 रविंद्र जडेजा
30 साल के अनुभवी स्पिनर और बल्लेबाजी में माहिर रविंद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विषम परिस्थितियों में भरोसा करते हैं। वो इस भरोसे पर खरे भी उतरते हैं। हालांकि उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद कभी उन्हें उचित ख्याति नहीं मिली।
उन्हें टीम में हमेशा कमतर ही आंका गया। जबकि उनसे बाद में आए गेंदबाजों ने उनसे ऊपर टीम में अपनी जगह स्थापित की। कलाई स्पिनर यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के टीम में आने के बाद जडेजा की मांग टीम में कम होने लगी। हालांकि 2017 में टीम से गायब होने के बाद उन्होंने 2018 में एशिया कप से वापसी की।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अबतक काफी निराश किया है
उसके बाद से ही उनकी शानदार फॉर्म जारी है और अब यह संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम को विश्वकप जिताने में यह खिलाड़ी महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। लेकिन देखने वाली बात यह भी है कि टीम में उन्हें कितने मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है।