World Cup 2019: 5 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

Neeraj
विराट कोहली के पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका
विराट कोहली के पास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका

इंग्लैंड और वेल्स में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक हमें बहुत सारी धमाकेदार पारियां देखने को मिली हैं। टूर्नामेंट के शुरुआती हफ्तों में हमें कई नजदीकी मुकाबले देखने को मिले हैं। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में कमतर मानी जा रही टीमों ने बड़ी टीमों को टक्कर देकर टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाया है।

टीम प्रदर्शन के साथ इस वर्ल्ड कप में हमें कई व्यक्तिगत पारियां भी देखने को मिली हैं। भले ही हमें इस वर्ल्ड कप में अभी तक बहुत बड़ी पारियां ना देखने को मिली हों लेकिन इस दौरान हमने कई समझदारी भरी पारियां देखीं। खासतौर पर भारतीय और अंग्रेज बल्लेबाजों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप 2019 : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने अबतक काफी निराश किया है

अब जबकि टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ रहा है इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

#5 शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

अगर हम वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आपसे कहते कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर प्लेयर्स में से एक शाक़िब अल हसन ऐसी किसी लिस्ट में जगह बना सकते हैं तो शायद आपको भरोसा नहीं होता, लेकिन शाक़िब ने इस वर्ल्ड कप में अब तक बैट से शानदार प्रदर्शन किया है।

शाक़िब ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से सबको दिखा दिया है कि क्यों वह आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 के ऑलराउंडर हैं। बांग्लादेश के पूर्व कैप्टन शाक़िब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्ला टाइगर्स की जीत में शानदार पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन बनाए और फिर इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन सेंचुरी जड़ दी।

भले ही बांग्लादेश ये दोनों मैच हार गया हो लेकिन जब तक शाक़िब क्रीज पर थे, उनकी टीम मुकाबले में थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज शाक़िब इस वर्ल्ड कप में अभी तक 260 रन बना चुके हैं। रन बनाने के मामले में शाक़िब अभी तक सबसे आगे चल रहे हैं। शाक़िब की इस फॉर्म में बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट का बड़ा रोल है जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में उन्हें नंबर-3 पर बैटिंग करने का मौका दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#4 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

लंबे बैन के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर के लिए यह वर्ल्ड कप हमेशा से बड़ा टूर्नामेंट होने वाला था। 14 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया की मशहूर जर्सी पहनने वाले वॉर्नर को एक प्लेयर और एक बैट्समेन के तौर पर काफी कुछ साबित करना था। भले ही उन्होंने बैन से वापसी करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल किया हो लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट की बात अलग ही होती है।

इस कंगारू ओपनर ने वर्ल्ड कप में धैर्यपूर्वक शुरुआत की और अपने पहले मैच में 114 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद जब वॉर्नर भारत के खिलाफ बैटिंग करने उतरे तो सभी की नजरें उन्हीं पर थीं।

वॉर्नर ने इस मैच में 66.66 की खराब स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए। भले ही उन्होंने हाफ सेंचुरी स्कोर की हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 7 से ज्यादा की रन रेट से लक्ष्य का पीछा करना था। ऐसे में वॉर्नर की स्लो बैटिंग किसी को नहीं पसंद आई और लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ हुए अगले मैच में वॉर्नर ने लोगों को बल्ले से जवाब देते हुए शतक जड़ दिया।

#3 जो रूट

जो रुट
जो रुट

धमाकेदार इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर को संभालने में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जो रूट इंग्लिश स्ट्रोक प्लेयर्स में अलग पहचान रखते हैं। भले ही रूट वर्ल्ड कप में खेल रहे सबसे धमाकेदार हिटर्स में से एक ना हों लेकिन वह विशुद्ध रूप से पुरानी स्टाइल के वनडे बैट्समेन हैं। रूट हाल के सालों में इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर की धुरी हैं।

वनडे में 50 से ज्यादा का ऐवरेज रखने वाले रूट इंग्लिश मिडल ऑर्डर को स्थिरता देते हैं। भले ही रूट बहुत आक्रामक बल्लेबाज नहीं हों लेकिन वह गेम को बहुत चतुराई से पढ़ते हैं और उन्हें स्कोरबोर्ड को चलाए रखना बहुत अच्छे से आता है।

रूट ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन शुरुआत की है। वह इस वर्ल्ड कप की तीन पारियों में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी के दम पर 179 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड की हालिया फॉर्म देखें तो टीम बड़े-बड़े टोटल बनाने के लिए मशहूर है और इस वर्ल्ड कप में अपने सारे मैच अच्छी बैटिंग पिच पर खेलेगी। ऐसे में रूट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन सकते हैं।

#2 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

लगभग 60 की ऐवरेज के साथ दस हजार से ज्यादा रन और 41 वनडे सेंचुरी, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली पर लोगों की नजर होना पहले से तय ही था। कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरी दुनिया में नाम कमाया है और हर पिच पर लगभग समान अधिकार के साथ बैटिंग की है। कोहली को बड़े मौकों पर आगे आना पसंद है और इस बार वह निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप जीतने की फिराक में होंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली महज 18 रन बना सके और यह उनके साथ उनके फैंस के लिए भी निराशाजनक था। हालांकि कोहली ने अगले ही मैच में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंद में 82 रन बना डाले। कोहली की इस बैटिंग के दम पर इंडिया ने 352 रन बना डाले और ऑस्ट्रेलिया को आसानी से परास्त कर दिया।

अभी भले ही कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में काफी नीचे हैं लेकिन उनके पुराने रिकॉर्ड्स को देखें तो कोहली कभी भी अपने से आगे वालों को पीछे छोड़ सकते हैं।

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

एक इंटरनेशनल क्रिकेट के तौर पर अपने टेम्परामेंट को लेकर सालों तक आलोचना झेलने के बाद रोहित शर्मा आखिरकार अपने टैलेंट से न्याय करते दिख रहे हैं। पिछले 4-5 साल में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर ली है और इस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं।

अच्छे से अच्छे बॉलिंग अटैक के सामने बेखौफ खेलने की क्षमता रखने वाले रोहित बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं। रोहित के टैलेंट और किसी भी अटैक की धज्जियां उड़ाने की उनकी क्षमता को देखते हुए वह इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेहद जरूरी समझे जा रहे हैं।

रोहित ने अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग के लिए टफ विकेट पर 122 रन की सूझबूझ भरी पारी खेलकर बॉलर्स को चेतावनी दे दी है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के दूसरे मैच में उन्होंने 57 रन की ठोस पारी खेलकर दिखा दिया कि वह इस वर्ल्ड कप में कुछ बड़ा करने की सोचकर आए हैं। रोहित की फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications