वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाकर शिखर धवन ने लय हासिल कर ली थी। हालांकि इस दौरान वो चोटिल भी हो गए। उन्हें चोट से उबरने में अभी तीन हफ्ते लगेंगे। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। वहीं चोटिल होने के बाद शिखर धवन ने राहत इंदौरी की एक कविता की कुछ लाइनें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इससे उन्होंने जाहिर कर दिया कि वो जल्द ही चोट से उबरकर फिर टीम को अपनी सेवाएं देंगे।धवन ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। इसमें वह टीम के फिजियो पैट्रिक ‌फरहाट से मैदान पर अंगूठे की चोट का इलाज करवा रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने राहत इंदौरी की कविता की कुछ पंक्तियां लिखी हैं। "कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।" View this post on Instagram Kabhi mehek ki tarah hum gulon se udte hain... Kabhi dhuyein ki tarah hum parbaton se udte hain... Ye kainchiyaan humein udne se khaak rokengi... Ke hum paron se nahin hoslon se udte hain... #DrRahatIndori Ji A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on Jun 12, 2019 at 12:34am PDTगब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन इन दिनों बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। टीम मैनेजमेंट की ओर से कहा जा रहा है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। उनकी चोट को लेकर पल-पल की खबर रखी जा रही है।शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।। उनके हाथ में फ्रैक्चर बंधा है। कहा जा रहा है कि अगर स्थितियां बिगड़ती हैं तो शिखर की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया जाएगा। फिर भी टीम मैनेजमेंट जल्द ही शिखर की चोट ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठा है क्योंकि एक बार शिखर की जगह किसी और को लिया गया तो टीम में विश्वकप के दौरान उनका वापस आना मुश्किल होगा।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।