#1. मोहम्मद शमी (भारत):
भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में अब तक प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने वर्ल्ड कप मिशन की सफलतापूर्वक शुरुआत की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान शतकीय पारी खेलने वाले शिखर धवन को पैट कमिंस की एक बाउंसर गेंद पर अंगूठे में चोट आ गई थी, जिसके बाद वे लगभग 15 दिनों के लिए वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में यह प्रश्न बना हुआ है कि उनकी जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी शामिल होगा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान के 3 प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ भारत को क्या रणनीति अपनानी चाहिए ?
मोहम्मद शमी ने पिछले वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 17.29 की औसत 17 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4/35 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने टीम को मैच भी जिताया था।
उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में भी 11 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं। फिर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।