वर्ल्ड कप 2019: अंडर-19 विश्व कप 2008 के 5 विपक्षी खिलाड़ी जिनका विराट कोहली के साथ एक बार फ़िर होगा आमना-सामना

Virat Kohli, Kane Williamson, and Steve Smith during the 2008 U-19 World Cup Enter caption Trent Boult - ICC U/19 Cricket World Cup - Official Team Photocalls

#3. टिम साउदी

New Zealand v West Indies - 3rd T20

न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 2006 और 2008 के अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्ख़ियां बटोरी थीं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 17 विकेट लिए और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था। इसके बाद साउदी को उसी साल राष्ट्रीय टीम में चुना गया।

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में अपने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का भी आगाज़ किया।

लेकिन उनका सबसे शानदार प्रदर्शन आया 2011 के विश्व कप में जहां साउदी ने 18.33 की औसत से 18 विकेट लिए और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे।

इस 30 वर्षीय कीवी तेज़ गेंदबाज़ ने 65 टेस्ट, 139 वनडे और 57 टी-20 मैचों मे 2500 के करीब रन बनाए और लगभग 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए है, तो एक बार फिर से आगामी विश्व कप में उनका विराट कोहली के साथ आमना-सामना होगा।

Quick Links