#2. स्टीव स्मिथ
एक लेग स्पिनर के रूप में अपने क्रिकेट करियर का आगाज़ करने वाले स्टीव स्मिथ को अपने करियर की शुरुआत में काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था।
स्मिथ ने 2008 के अंडर -19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ एक लेग स्पिनर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की, लेकिन उस समय उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना करने की वजह उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।
लेकिन 2013 में स्मिथ ने एशेज सीरीज़ में जबरदस्त वापसी की और गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और इसके बाद स्मिथ ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। बाद में उन्होंने 2014-15 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए और टेस्ट रैंकिंग में अव्वल नंबर पर पहुंच गए। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला।
इस प्रकार अब तक 29 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने 64 टेस्ट, 108 एकदिवसीय और 30 टी-20 मैचों में क्रमशः 61.38, 41.84 और 21.55 की औसत से 6199, 3431 और 431 रन बनाए हैं। एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आगामी विश्व कप में वापसी कर रहे स्मिथ इस बार भी विश्व कप अपने पास रखने की पूरी कोशिश करेंगे।