#1.केन विलियमसन
बिना किसी संदेह के, मार्टिन क्रो के बाद न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, केन विलियमसन ने अंडर-19 विश्व कप 2008 में अपनी टीम की कमान संभाली थी।
हालांकि कीवी टीम विश्व कप खिताब तो नहीं जीत पाई लेकिन फिर भी विलियमसन की नेतृत्व क्षमता और स्पिन गेंदबाजी की काफी प्रशंसा हुई थी।
इसके बाद केन ने 2010 में भारत के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज़ किया।
अपनी पहली 2 पारियों में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए लेकिन उसी साल बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टेस्ट टीम में भी जगह बनाई। अपने पहली ही टेस्ट में शतक जड़कर विलियमसन ने आलोचकों का मुँह बंद करा दिया। उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इस प्रकार अब तक केन ने 72 टेस्ट, 139 वनडे और 57 टी-20 खेले हैं, जिनमें क्रमशः 6139, 5555 और 1505 रन बनाए हैं।
लेखक: प्रसाद मंदती अनुवादक: आशीष कुमार