5 खिलाड़ी जो सचिन के विश्व कप 2003 के सबसे ज्यादा रनों का रिकाॅर्ड तोड़ सकते हैं

Enter caption

सचिन तेंदुलकर का विश्व कप में रिकाॅर्ड अविश्वसनीय है। सचिन ने कुल 6 विश्व कप खेले हैं- 1992, 1996, 1999, 2003, 2007, 2011। सचिन का विश्व कप जीतने का सपना उनके सबसे आखिरी विश्व कप 2011 में पूरा हुआ। विश्व कप जैसे तनावपूर्ण टूर्नामेंट में इतना लाज़वाब प्रदर्शन करना अपने आप में एक अलग कीर्तिमान है। सचिन ने 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2,278 रन बनाये हैं, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक मौजूद हैं। वहीं सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 मैचों 673 रन बनाये थे, यह रिकाॅर्ड अब तक कायम है।

आज हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेगे, जो सचिन के एक विश्व कप के रिकार्ड को इस विश्व कप में तोड़ सकते हैं-

#5 जेसन राॅय

Enter caption

जेसन राॅय अपने विस्फोटक अंदाज के लिये जाने जाते हैं। इंग्लैंड को पारी की शुरूआत में जैसे खेल की जरूरत होती है, जेसन राॅय उस पर खरे उतरते हैं। विश्व कप 2015 के ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड को बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जिस कारण इंग्लैंड विश्व कप से बाहर हो गई थी। उसके बाद से इंग्लैंड की टीम में कई सारे बदलाव किये गये, जिसकी बदौलत आज इंग्लैंड विश्व कप की सबसे प्रबल दावेदार है। इंग्लैंड को अगर ये विश्व कप जीतना है, तो जेसन राॅय का फाॅर्म में होना बहुत जरूरी है। दक्षिणी अफ्रीका मूल के इस बल्लेबाज ने अपने साथी जाॅनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड को कई द्विपक्षीय सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है। जेसन राॅय अगर अपने प्रतिभा के साथ न्याय करते हैं, तो निश्चित तौर पर इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली सूची में प्रथम आ सकते हैं ।

अपना पहला विश्व कप खेल रहे जेसन राॅय ने 76 वनडे में 40.99 की औसत से 2992 रन बनाये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#4 डेविड वॉर्नर

Enter caption

आस्ट्रेलिया का ये बायें हाथ का ओपनर आस्ट्रेलिया के विश्व कप टीम का बहुत ही महत्वूपर्ण सदस्य है। पूरे एक साल का बैन काटने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 88 रनों की पारी खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने सभी टीमों को अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी विश्व कप में सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक है और आस्ट्रेलिया को विश्व कप जीताने की पूरी तैयारी में है।

विश्व कप 2015 के 9 मैचों में डेविड वार्नर ने 49.28 की औसत से 345 रन बनाये थे और आस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने में एक महतवपूर्ण भूमिका निभाई थी।

#3 शिखर धवन

Enter caption

बायें हाथ का ये बल्लेबाज अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को कई सारे मैच जिताये हैं। शिखर धवन ने ICC के अब तक जितने भी टूर्नामेंट खेले हैं,उनमे शिखर का रिकाॅर्ड शानदार रहा है। भारत अपने टाॅप-3 पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है। शिखर धवन ने इस साल आईपीएल में 16 मैचों में 34.73 की औसत से 521 रन बनाये हैं।

वर्ल्ड कप 2015 में भी शिखर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 8 मैचों में 51.50 की औसत से 412 रन बनाये।

#2 क्रिस गेल

Enter caption

अपना करियर का आखिरी विश्व कप खेल रहे क्रिस गेल, जिस फाॅर्म के साथ विश्व कप में उतरे हैं, अगर वो इस विश्व कप सबसे ज्यादा रन बनाते हैं, तो निश्चित तौर पर कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाये हैं। क्रिस गेल ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत लम्बा रास्ता तय किया है और उनके होने से टीम में एक स्तर का विश्वास दिखता है। अगर विश्व कप की बाते करें तो क्रिस गेल ने 27 मैचों में 36.81 की औसत से 994 रन बनाये है। विश्व कप के पिछले संस्करण में क्रिस गेल ने दोहरा शतक भी लगाया था।

#1 विराट कोहली

Enter caption

आईसीसी की वनडे एवं टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर विराजमान विराट कोहली अपने लाजवाब कवर ड्राइव और फ्लिक्स के लिए जाने जाते हैं। । विराट ने जिस निरंतरता के साथ रन बनाये हैं, उससे क्रिकेट जगत में उनके नाम की चर्चा हमेशा से रही है। 30 वर्षीय कोहली ने 227 वनडे में 59.58 की बेमिसाल औसत से 10843 रन बनाये हैं। भारतीय टीम के कप्तान होने के नाते विराट पर काफी जिम्मेदारियां है। जब से विराट ने भारत को आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जितवाई है, सभी को विराट से पूरी उम्मीद है कि वो टीम को विश्व विजेता भी बनाएंगे।

विश्व कप के 17 मैचों में कोहली ने कुल 587 रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications