सचिन तेंदुलकर का विश्व कप में रिकाॅर्ड अविश्वसनीय है। सचिन ने कुल 6 विश्व कप खेले हैं- 1992, 1996, 1999, 2003, 2007, 2011। सचिन का विश्व कप जीतने का सपना उनके सबसे आखिरी विश्व कप 2011 में पूरा हुआ। विश्व कप जैसे तनावपूर्ण टूर्नामेंट में इतना लाज़वाब प्रदर्शन करना अपने आप में एक अलग कीर्तिमान है। सचिन ने 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2,278 रन बनाये हैं, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक मौजूद हैं। वहीं सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 मैचों 673 रन बनाये थे, यह रिकाॅर्ड अब तक कायम है।
आज हम ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेगे, जो सचिन के एक विश्व कप के रिकार्ड को इस विश्व कप में तोड़ सकते हैं-
#5 जेसन राॅय
जेसन राॅय अपने विस्फोटक अंदाज के लिये जाने जाते हैं। इंग्लैंड को पारी की शुरूआत में जैसे खेल की जरूरत होती है, जेसन राॅय उस पर खरे उतरते हैं। विश्व कप 2015 के ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड को बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जिस कारण इंग्लैंड विश्व कप से बाहर हो गई थी। उसके बाद से इंग्लैंड की टीम में कई सारे बदलाव किये गये, जिसकी बदौलत आज इंग्लैंड विश्व कप की सबसे प्रबल दावेदार है। इंग्लैंड को अगर ये विश्व कप जीतना है, तो जेसन राॅय का फाॅर्म में होना बहुत जरूरी है। दक्षिणी अफ्रीका मूल के इस बल्लेबाज ने अपने साथी जाॅनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड को कई द्विपक्षीय सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है। जेसन राॅय अगर अपने प्रतिभा के साथ न्याय करते हैं, तो निश्चित तौर पर इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली सूची में प्रथम आ सकते हैं ।
अपना पहला विश्व कप खेल रहे जेसन राॅय ने 76 वनडे में 40.99 की औसत से 2992 रन बनाये हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।