5 खिलाड़ी जो सचिन के विश्व कप 2003 के सबसे ज्यादा रनों का रिकाॅर्ड तोड़ सकते हैं

Enter caption

#4 डेविड वॉर्नर

Enter caption

आस्ट्रेलिया का ये बायें हाथ का ओपनर आस्ट्रेलिया के विश्व कप टीम का बहुत ही महत्वूपर्ण सदस्य है। पूरे एक साल का बैन काटने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 88 रनों की पारी खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने सभी टीमों को अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं। आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी विश्व कप में सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक है और आस्ट्रेलिया को विश्व कप जीताने की पूरी तैयारी में है।

विश्व कप 2015 के 9 मैचों में डेविड वार्नर ने 49.28 की औसत से 345 रन बनाये थे और आस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने में एक महतवपूर्ण भूमिका निभाई थी।

#3 शिखर धवन

Enter caption

बायें हाथ का ये बल्लेबाज अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है। शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को कई सारे मैच जिताये हैं। शिखर धवन ने ICC के अब तक जितने भी टूर्नामेंट खेले हैं,उनमे शिखर का रिकाॅर्ड शानदार रहा है। भारत अपने टाॅप-3 पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है। शिखर धवन ने इस साल आईपीएल में 16 मैचों में 34.73 की औसत से 521 रन बनाये हैं।

वर्ल्ड कप 2015 में भी शिखर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 8 मैचों में 51.50 की औसत से 412 रन बनाये।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़