#2 क्रिस गेल
अपना करियर का आखिरी विश्व कप खेल रहे क्रिस गेल, जिस फाॅर्म के साथ विश्व कप में उतरे हैं, अगर वो इस विश्व कप सबसे ज्यादा रन बनाते हैं, तो निश्चित तौर पर कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। क्रिस गेल वनडे क्रिकेट में उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाये हैं। क्रिस गेल ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत लम्बा रास्ता तय किया है और उनके होने से टीम में एक स्तर का विश्वास दिखता है। अगर विश्व कप की बाते करें तो क्रिस गेल ने 27 मैचों में 36.81 की औसत से 994 रन बनाये है। विश्व कप के पिछले संस्करण में क्रिस गेल ने दोहरा शतक भी लगाया था।
#1 विराट कोहली
आईसीसी की वनडे एवं टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर विराजमान विराट कोहली अपने लाजवाब कवर ड्राइव और फ्लिक्स के लिए जाने जाते हैं। । विराट ने जिस निरंतरता के साथ रन बनाये हैं, उससे क्रिकेट जगत में उनके नाम की चर्चा हमेशा से रही है। 30 वर्षीय कोहली ने 227 वनडे में 59.58 की बेमिसाल औसत से 10843 रन बनाये हैं। भारतीय टीम के कप्तान होने के नाते विराट पर काफी जिम्मेदारियां है। जब से विराट ने भारत को आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जितवाई है, सभी को विराट से पूरी उम्मीद है कि वो टीम को विश्व विजेता भी बनाएंगे।
विश्व कप के 17 मैचों में कोहली ने कुल 587 रन बनाये हैं।