वर्ल्ड कप 2019 के लिए अभ्यास मैचों की शुरुआत हो चुकी है। विश्व की 10 शीर्ष टीमें अभ्यास मैचों में जी-जान लगाकर जुटी हुई हैं। क्रिकेट प्रेमी भी अपने-अपने टीमों का उत्साहवर्धन करने को तैयार हैं। वर्ल्ड कप के पहले मैच की शुरुआत होने में अब मात्र 3 दिन शेष है। पहले मुकाबले में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। घरेलू पिचों पर इंग्लैंड का पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट उनके पक्ष में कभी नहीं रहा है। क्रिकेट का जन्मदाता देश आज तक कभी भी आईसीसी द्वारा आयोजित ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।
खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही अन्य टीम भारतीय टीम आईसीसी द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों में कम से कम एक बार खिताब जरूर जीत चुकी है। साल 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उसे इस वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
यूं तो भारतीय टीम में लगभग सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं भारतीय टीम के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय टीम को खिताब दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
#5. शिखर धवन:
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। रोहित शर्मा भी इस साल अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं लेकिन शिखर धवन ने पिछले सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में उनसे भी अधिक अच्छा प्रदर्शन किया है। वे साल 2017 में भी इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा वे साल 2013 में भी इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। शिखर धवन इस साल आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में दिखे थी। उनके पास तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की अच्छी क्षमता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।