#4. महेंद्र सिंह धोनी:
महेंद्र सिंह धोनी का नाम अगर इस लिस्ट में शामिल न किया जाए तो शायद यह सबसे बड़ी नाइंसाफी होगी। महेंद्र सिंह धोनी ही वह खिलाड़ी हैं जिनके नेतृत्व में साल 2011 में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीता था। जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए 3 मैचों की वन-डे सीरीज में भी वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने भारतीय टीम को सीरीज में जीत दिलाई थी और 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड भी प्राप्त किया था। उनका अनुभव और जरूरत के अनुसार किसी भी स्थान पर शानदार बल्लेबाजी भारतीय टीम को खिताब दिलवा सकता है।
#3. हार्दिक पांड्या:
हार्दिक पांड्या इस समय भारतीय टीम के सबसे बड़े ऑलराउंडर बन चुके हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वे चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक माने जाने वाले हार्दिक पांड्या ने उस मैच में तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की थी। हार्दिक पांड्या का गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बहुत काम आ सकता है।